बुलन्दशहर

अस्पताल में जलभराव, ओपीडी छोड़कर, स्वास्थ्य सेवा बंद

जलभराव हो लेकर जिम्मेदार अधिकारी बेखबर 

छतारी : पहासू रोड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में बरसात से जलभराव हो गया। अस्पताल में अधिक जलभराव होने के कारण ओपीडी छोड़कर सभी सभी स्वास्थ्य सेवाएं बंद कर दी हैं। अस्पताल प्रांगण से पानी की निकासी नही होने के कारण काफी परेशानी हो रही है।

छतारी के पहासू रोड़ पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है। अस्पताल से आस पास के एक दर्जन से अधिक गांव के लोग जुड़े हैं। बीते दिनों हुई तेज बरसात के बाद अस्पताल प्रांगण में जलभराव है। अस्पताल में पानी निकासी की उचित व्यवस्था नही होने के कारण पानी भरा हुआ है।ऐसे में अस्पताल में आने वाले मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। अस्पताल में अधिक जलभराव होने के कारण प्रसव और इमरजेंसी बंद कर दी हैं। हालांकि स्वास्थ्य सेवाओं को देखते हुए निजी स्थान पर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ओपीडी चलाई जा रही है। जहां पर जांच के बाद मरीज को दवाई का वितरण किया जा रहा है। प्रसव और इमरजेंसी मरीजों को एंबुलेंस की मदद से पहासू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जा रहा है। सीएचसी प्रभारी डा. मनोज कुमार ने बताया अस्पताल से पानी निकासी के लिए नगर पंचायत सहित एसडीएम को शिकायत की जा रही है। एसडीएम द्वारा पानी निकासी का आश्वासन दिया जा रहा है। उधर मामले में शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार पाल ने बताया छतारी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अजय कुमार गौतम को अस्पताल प्रांगण से पानी निकासी के लिए निर्देश दिया गया है। जल्द ही अस्पताल प्रांगण से पानी को निकलवाते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को संचालित कराया जाएगा।

रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!