बुलन्दशहर

स्वच्छता अभियान का मखौल उड़ाया जा रहा है औरंगाबाद में 

मरा हुआ कुत्ता पड़ा है कूड़े करकट के ढेर में 

औरंगाबाद (बुलंदशहर )औरंगाबाद में स्वच्छता अभियान का सच कूड़े के ढेर में दबा बदबूदार सड़ा कुत्ता बयां कर रहा है। बुधवार की सांय इमामबाड़े के पास कूड़े के ढेर में दबा पड़ा मृत सड़ा हुआ कुत्ता गुरुवार को दोपहर तक नहीं उठाया गया। अलबत्ता उसके उपर कूड़ा-करकट डाल कर कूड़े करकट के ढेर में दबा दिया गया था।

एक ओर समूचे देश प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है दूसरी ओर औरंगाबाद नगर पंचायत में कूडे करकट के ढेर स्वच्छता अभियान को मूंह चिढ़ाते नज़र आ रहे हैं।

सैयद कुर्बान अली के इमामबाड़े के पास बुद्ववार सांय लगभग चार बजे एक कुत्ता मर गया था। गर्मी में सड जाने के कारण वहां थोड़ी देर बाद ही भयंकर बदबू उड़नी शुरू हो गई । आसपास के लोगों ने अपनी तरफ से नगर पंचायत कर्मचारियों को स्थिति से अवगत कराते हुए उसको उठवाने और साफ़ सफाई कराने की गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। गुरुवार को दोपहर तक भी उसे उठाने कोई नहीं आया अलबत्ता वहां कुछ और कूड़ा-करकट डाल कर कूड़े में उसको ढक दिया गया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!