बुलन्दशहर

पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने संस्थापक अध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि

बुलंदशहर:पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक मंडी फतेहगंज स्थित जिला कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय नेकीराम गर्ग जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसके सक्सेना ने कहा कि उनका जीवन व्यापारी समाज के लिए पूर्णत समर्पित था अपने नाम के अनुरूप उन्होंने व्यापारियों को जागरूक करने का नेक कार्य किया जितनी निष्ठा ईमानदारी और समर्पण उनके अंदर था सभी व्यापारियों को उससे प्रेरणा लेनी चाहिए और हम सभी उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं

प्रदेश संरक्षक चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा कि हम लोग इस व्यापार मंडल के संस्थापक सदस्यों में से हैं और स्वर्गीय नेकीराम गर्ग जी इसके संस्थापक अध्यक्ष थे हरिद्वार की पूर्ण भूमि पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का गठन 1999 में हुआ। उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर ही हम हम उनको सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं

जिला अध्यक्ष नरेश गोयल प्रदेश उपाध्यक्ष अमरीश जिंदल ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम ऐसे एकनेक दिल व्यापारी नेता के आदर्शों पर चल रहे हैं

सचिन गोयल, अनुराग अग्रवाल, सुमित महेश्वरी, अरुण गोयल, विजय गुप्ता, कपिल गोयल, अशोक बंसल, शिवांग, नवीन गोयल, पियूष बंसल, विश्वास सिंघल, अमित बहल, आदि बड़ी संख्या में व्यापारी ने स्वर्गीय नेकीराम गर्ग जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!