बुलन्दशहर

पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने किया अग्निशमन योद्धाओं का सम्मान

बुलंदशहर:पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की ओर से आज मोतीबाग स्थित अग्निशमन विभाग कार्यालय पर एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा (CFO) को संगठन द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, अग्निशमन विभाग की जिले की पूरी टीम चंद्रप्रकाश, अवधेश सिंह ,ध्यान पाल, गजेंद्र ,मोहम्मद अरशद, विजेंद्र कुमार, पिंकू कुमार, राजकुमार,सद्दाम हुसैन सहित30 योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनके साहसिक एवं निस्वार्थ सेवाभाव की सराहना की गई।

प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री एस के सक्सेना ने कहा कि – “अग्निशमन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना समाज की रक्षा करते हैं। आग जैसी भयावह परिस्थितियों में उनकी त्वरित कार्यवाही से अनेक बार जनहानि और संपत्ति की रक्षा होती है। जिला अध्यक्ष नरेश गोयल ने कहा कि प्रमोद शर्मा (CFO) महोदय के नेतृत्व में उनके योद्धाओं की टीम निडर होकर अपनी जान की परवाह किए बिना आग पर काबू पाकर लोगों की संपत्ति एवं जनहानि को बचाते हैं ऐसे योद्धाओं को सम्मानित करना संगठन के लिए बेहद गौरवान्वित क्षण है संगठन उनके इस योगदान को सदैव याद रखेगा।” मंच संचालन जिला महामंत्री अनुराग अग्रवाल ने किया संगठन के सभी पदाधिकारी में तालियां बजाकर सभी योद्धाओं का सम्मान किया

विशेष रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अमरीश जिंदल जिला महामंत्री अनुराग अग्रवाल जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन गोयल, जिला सचिव सुमित महेश्वरी, जिला कोषाध्यक्ष अरुण गोयल, जिला उपाध्यक्ष अजय गोयल, नगर प्रभारी विजय गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सौरव गर्ग, लाजपतपुरी इकाई से संदीप भूटानी, दर्पण अरोड़ा, हितेश आनंद, नगर युवा जिला अध्यक्ष अमित बहल, जिला युवा महामंत्री संचित एलाइंस, अशोक बंसल, विश्वास सिंगल, गौरव बंसल, शिवांश सिंघल, आदि बड़ी संख्या में संगठन के लोग उपस्थित रहे मौजूद रहे और अग्निशमन विभाग की पूरी टीम का उत्साहवर्धन किया।

रिपोर्ट-संजय गोयल सह संपादक ग्लोबल न्यूज 24×7

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!