बुलन्दशहर

घरेलू गैस का अकाल पड़ा है ,साढ़े नौ सौ में तुरंत मिल रहा होम डिलीवरी वाले हाकर काट रहे चांदी 

एच पी गैस एजेंसी द्वारा हफ्ते भर से उपभोक्ताओं को नहीं दिये जा रहे गैस सिलेंडर 

औरंगाबाद (बुलंदशहर)औरंगाबाद कस्बे में घरेलू गैस सिलेंडर एक हफ्ते से उपभोक्ताओं को नहीं दिये जा रहे। हाकर साढ़े नौ सौ रुपए वसूल कर चुपचाप सिलेंडर दे देते हैं दूसरी ओर एजेंसी मालिक गैस आपूर्ति ठप्प हो जाने के चलते गैस का अभाव बता रहे हैं। उपभोक्ताओं को समझ ही नहीं आ रहा है कि जब एजेंसी की आपूर्ति ठप्प है तो आखिर गैस एजेंसी के हाकर गैस कहां से लाकर ब्लैक में बेचने और चांदी काटने में मशगूल हैं।

कस्बा औरंगाबाद में लगभग एक हफ्ते से उपभोक्ताओं को घरेलू गैस आपूर्ति नहीं की जा रही है। उपभोक्ता गैस सिलेंडर के लिए दर-दर भटकने को विवश होकर रह गये हैं। ऐसा भी नहीं है कि हर उपभोक्ता को गैस सिलेंडर नहीं मिल पा रहा है उन उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर फटाफट मुहिया कराया जा रहा है जो शासन द्वारा निर्धारित आठ सौ साठ रुपए होम डिलीवरी मूल्य की बजाय नौ सौ साढ़े नौ सौ या हजार रुपए तक दे रहे हैं।

शासन द्वारा निर्धारित होम डिलीवरी मूल्य अधिकतम आठ सौ साठ रुपए निर्धारित है। इसमें गैस एजेंसी से उपभोक्ता के घर पहुंचाने का भाड़ा जो कि प्रति सिलेंडर सत्ताइस रुपए है वह भी सम्मिलित है। इसके बावजूद प्रिंस एच पी गैस एजेंसी के सभी हाकर उपभोक्ताओं से प्रति सिलेंडर दस बीस रुपए से लेकर चालीस रुपए प्रति सिलेंडर तक यह कहकर वसूलते हैं कि हम तुम्हें घर पर गैस सिलेंडर पहुंचा रहे हैं इतना तो हमारा मेहनताना भी बनता है। उनसे यह पूछने वाला कोई नहीं है कि तुम्हारा मेहनताना एजेंसी द्वारा दिया जायेगा या उपभोक्ता को देना होगा। फिर एजेंसी द्वारा सत्ताईस रुपए प्रति सिलेंडर किस बाबत वसूले जा रहे हैं।

और फिलहाल तो स्थिति और भी विकट हो गई है। जहां एक ओर एजेंसी द्वारा एक हफ्ते से उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर उपलब्ध ही नहीं कराये जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर हाकर साढ़े नौ सौ से हजार रुपए वसूल कर सिलेंडर चोरी छुपे दे जाते हैं।

एजेंसी मालिक बीरपाल सिंह से पूछा गया तो उनका जवाब था कि एक हफ्ते से चालकों की हड़ताल के चलते गैस की आपूर्ति ठप्प है। जब हाकरों द्वारा अधिक मूल्य वसूल कर सिलेंडर दिए जाने की बाबत पूछा गया तो उनका जवाब था हमें नहीं पता कहां से लाकर ब्लैक कर रहे हैं। जन सुविधा केंद्र वालों से लेकर दे रहे होंगे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!