ग्रेटर नोएडा
संदिग्ध अवस्था में महिला लापता

ग्रेटर नोएडा : क्षेत्र के लुकसर गांव की रहने वाली 24 वर्षीय महिला संदिग्ध अवस्था में लापता है। पीडित पति द्वारा इकोटेक प्रथम कोतवाली में अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करा उसे तलाशने की गुहार लगाई है।
पीड़ित पति नरेश का कहना है कि उनकी पत्नी चंचल दनकौर क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे की रहने वाली है। उनका कहना है कि विगत शनिवार को उनकी पत्नी बिलासपुर जाने की कहकर घर से निकली थी लेकिन वहां नही पहुंची। इसके बाद से सभी सम्भावित स्थानों पर उसकी तलाश की गई लेकिन सुराग नही लग सका। पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की जांच शुरू कर दी है।







