बारिश और उमस के बीच 14 वें दिन भी सालारपुर मकनपुर मार्ग पर धरना-प्रदर्शन कर रही हैं महिला बच्चे और पुरुष
दनकौर:बारिश और उमस के बीच 14 वें दिन भी सालारपुर मकनपुर मार्ग पर धरना-प्रदर्शन कर रही हैं महिला बच्चे और पुरुष जिसकी अध्यक्षता उदय प्यारी ने की व संचालन यशोदा ने किया साथ में सैकड़ो महिलाए उपस्थित रही । ग्रामीणों का एक ही मांग है रास्ता सीधा व 24 मीटर दिया जाये । सालारपुर मकनपुर गांव व क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओ ने कहा कि प्राधिकरण की मनमानी बिल्कुल भी बर्दाश्त योग्य नही प्राधिकरण किसानो का शोषण बन्द करे नही गौतमबुद्धनगर क्षेत्र की महिलाओ अपने बच्चो व पशुओ को लेकर यमुना प्राधिकरण का घेराव करेगी किसानो को अपना हक लेने का अधिकार है हम रास्ता लेकर रहेगी।
इस मौके पर संजय, धर्मवीर दनकौर फरमान खान,रेश्मा खान, केहर प्रधान, राजकरन, राजेन्द्र, अट्टा अदित्य शर्मा मकनपुर, सुरेश, प्रभू नागर, सुकपाल नोरंगपुर, मास्टर नेपाल कसाना,लोकगायक उधम नागर, नीरज सरपंच, आसिफ मेंहदीपुर, गोपीचन्द बिरोन्डी, मनोज चन्दीला, प्रताप राजवीर, जगदीश प्रधान खेरली भाव ,राममेहर प्रधान बल्लूखेडा, राजमल खटाना, जीतानाथ, भिकारी प्रधान, हीरालाल ,विशमवर, रणवीर,सतपाल ,सुभाष, सतीश नागर, विक्की चन्दीला, वीरेन्द्र, अशोक फौजी,कन्हैया भगत जी, भगवानसिह, महावीर आदि सैकडो ग्रामीण मौजूद रहे,