बुलन्दशहर

आक्रोश:सिख समाज की महिलाओं ने भी लाल तालाब को पुनर्जीवित करवाने के लिए खुलकर किया समर्थन

भारतीय किसान यूनियन(मण्ढ़ार)के प्रदेश अध्यक्ष शुभम भैया ने भी कहा मैं भी अपने सैकड़ों साथियों के साथ 4 अगस्त को मलका पार्क में आमरण अनशन पर बैठूंगा

बुलंदशहर : बुलंदशहर में स्थित लाल तलाब को पुनर्जीवित करवाने का मुद्दा जनता के बीच लगातार गरमाता जा रहा है लगता है जनता के बीच लाल तालाब के पुनर्जीवित की लगी चिंगारी ज्वाला का रूप धारण न कर ले धीरे-धीरे सभी समाज वर्ग की महिला पुरुष व युवा इस मुद्दे को लेकर एकजुट होते दिख रहे हैं और सभी धीरे-धीरे नवोदय टाइम्स के ब्यूरो चीफ अशोक शर्मा  और संजय गोयल से मिलकर अपना समर्थन देने की बात कह रहे हैं पहले भी बुलंदशहर शहर में विभिन्न समस्याओं को लेकर आंदोलन होते रहे हैं,

चूंकि यह शहर की शान बान से जुड़ा ऐतिहासिक मुद्दा है इसलिए लगता है कि संपूर्ण बुलंदशहर इसके लिए एकजुट होकर अपना समर्थन देकर आंदोलन को मजबूती दे व समाधान होने तक आंदोलन में धीरे-धीरे संख्या बढ़ती रहे बस अब देखना यह है कि आंदोलन के आयोजन इस मुद्दे को बिना भटके सही रास्ते पर ले जाने में कितने सफल होते हैं उनको इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि आंदोलन शांति का मार्ग ना छोड़े और हिंसा का रूप न ले ले क्यों कि देखा गया है कि जब जब आंदोलन सफलता की ओर अग्रसर होते हैं तो प्रशासन योजना व्रत तरीके से आंदोलन को बदनाम करने के लिए कुछ असामाजिक तत्वों को घुसपैठ कराकर असफल करने का प्रयास करते हैं क्योंकि अशोक शर्मा एक अनुभवी पत्रकार हैं इसलिए उनको सभी गतिविधियों पर पैनी निगाह रखनी होगी,

सिख समाज की महिलाओं ने भी लाल तालाब को पुनर्जीवित करवाने के लिए खुलकर किया समर्थन

कहा गुरु जी की कृपा से सिख समाज के इस पवित्र गुरुद्वारे के सामने जमा हो गई जानवरों की गंदगी और इन जानवरों से जल्दी ही निजात मिलेगी हम नवोदय टाइम्स के ब्यूरो चीफ अशोक शर्मा जी और संजय गोयल जी का धन्यवाद करते हैं कि लाल तालाब को पुनर्जीवित करवाने के लिए पूर्ण संघर्ष कर रहे हैं हमारा पूरा सिख समाज तन मन धन से इनके साथ है
वहीं भारतीय किसान यूनियन(मण्ढ़ार)के प्रदेश अध्यक्ष शुभम भैया ने भी कहा कि लाल तालाब पुनर्जीवित होता है तो यह हम बुलंदशहर की जनता के लिए सौभाग्य की बात होगी शुभम भैया ने कहा कि मैं भी अपने सैकड़ों साथियों के साथ 4 अगस्त को मलका पार्क में आमरण अनशन पर  अशोक शर्मा जी के साथ बैठूंगा और जब तक इस लाल तालाब को पुनर्जीवित करने के लिए कोई निर्णय नहीं होता है मैं भी अशोक शर्मा जी और संजय गोयल जी के साथ संघर्ष करूंगा,

भारतीय किसान यूनियन(मण्ढ़ार)के प्रदेश अध्यक्ष शुभम भैया ने कहा कि यदि बुलंदशहर की लगभग 240 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक धरोहर लाल तालाब पुनर्जीवित होता है तो हमारे लिए गर्व की बात होगी, व बुलंदशहर की जनता के लिए सौभाग्य की बात होगी शुभम भैया ने कहा कि मैं भी अपने सैकड़ों साथियों के साथ 4 अगस्त को मलका पार्क में आमरण अनशन पर बैठ रहे अशोक शर्मा जी के साथ बैठूंगा और जब तक इस लाल तालाब को पुनर्जीवित करने के लिए कोई निर्णय नहीं होता है मैं भी अशोक शर्मा जी और संजय गोयल जी के साथ संघर्ष करूंगा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!