ग्रेटर नोएडा
स्वर्गीय श्री वीर सिंह खटाना मैमोरियल ग्रामीण टूर्नामेंट 3 सितंबर से
ग्रामीण प्रतिभाओं को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने हेतु सराहनीय कदम

दनकौर:स्वर्गीय श्री वीर सिंह खटाना मैमोरियल ग्रामीण टूर्नामेंट 3 सितंबर से आरंभ होने जा रहा है जिसकी तैयारी जोरो से चल रही है,
सुमित नागर कनारसी ने ग्लोबल न्यूज 24×7 को बताया कि इस टूर्नामेंट में एनसीआर की 32 ग्रामीणों की टीम शिरकत करेंगी जिसमे प्रथम विजेता टीम को एक लाख रुपये व एक स्कूटी दी जाएगी ,वही दूसरी विजेता टीम को ट्राफी 71000+एक इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी।
इस टूर्नामेंट में अमेजिंग प्लेयर ऑफ़ दी टूर्नामेंट को स्पोर्ट्स साइकिल मैन ऑफ़ दी सीरीज में फुल किट बैग बेस्ट बेस्टमैन को बैट और ग्लव्स देकर सम्मानित किया जाएगा ।इस टूर्नामेंट का मकसद ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को पहचान दिलाने का है ताकि वे अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकें ।