योगी आदित्यनाथ जी ने राजा भैया के मनोभाव को पूर्ण किया – दिव्य अग्रवाल (लेखक व विचारक)

ग्रेटर नोएडा: तुलसी बाबा जिन्होने अवध की सरल भाषा में प्रभु श्री राम कथा को श्री रामचरित्रमानस के माध्यम से प्रत्येक सनातनी तक पहुंचाया यदि उनकी प्रतिमा अयोध्या जी के श्री राम मंदिर में न हो तो कुछ अपूर्ण सा रह जाता । राम लला सरकार को जब मंदिर में विराजित किया गया उसके पश्चात उत्तर प्रदेश की विधानसभा में कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया ने यह प्रस्ताव रखा था की यदि मंदिर में तुलसी बाबा की प्रतिमा स्थापित हो जाए तो सभी राम भक्तो को अनंत संतोष प्राप्त होगा । जिसकी पूर्णता अब हो रही है अयोध्या जी मंदिर में तुलसी बाबा की प्रतिमा स्थापित हो रही है जिसके लिए सभी रामभक्त आभारी भी हैं और आनंदमय भी हैं । प्रदेश के मुख्या योगी आदित्यनाथ जी महाराज स्वयं तुलसी बाबा की चौपाइयों को आत्मसात करते हैं ऐसी परिस्थिति में राजा भैया के साथ साथ असंख्य सनातनियों के मनोभाव का सम्मान मंदिर समिति एवं मुख्यमंत्री जी ने रखा है जिसके लिए सभी को साधुवाद है।