तेहत्तर गैंद पर दो सौ अट्ठारह रन बना युवा छात्र विशेक ने बनाया अनूठा रिकार्ड
विपक्षी टीम को किया उन्तालीस रन पर आल आउट
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) सबसे ऊंचा सबसे निराला रिकार्ड स्थापित कर अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी का नाम रोशन किया है एम ए प्रथम वर्ष के छात्र विशेक कुमार ने। छात्र की विशिष्ट उपलब्धि से समूचे महाविद्यालय में हर्ष व्याप्त है।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्मालय क्रिकेट प्रतियोगिता गाजियाबाद के एच एल डिग्री कालेज में चल रही है। इस प्रतियोगिता में सोमवार को एक अनूठा रिकार्ड कायम हुआ है। अमरसिंह महाविद्यालय लखावटी की टीम ने बीस ओवर में आई टी एस मोहन नगर की टीम के सामने जीत के लिए सबसे बड़ा लक्ष्य 319 रन रख कर मील का पत्थर गाड़ दिया ।अब तक के सबसे बड़े स्कोर में सबसे बड़ा योगदान एम ए प्रथम वर्ष के उदीयमान युवा छात्र विशेक कुमार ने मात्र तेहत्तर गैंदों पर रिकॉर्ड 218 रन बनाकर दिया । इस में बीस छक्के तथा चौदह चौके लगाए।
जबाब में प्रदीप कुमार के छः विकेट और प्रथम सलूजा ने चार विकेट लेकर विपक्षी टीम आई टी एस मोहन नगर को मात्र 39 रनों पर ढेर कर रिकार्ड 280 रन से मैच जीत लिया और टूर्नामेंट के अगले राउंड में प्रवेश कर लिया। गौरतलब है कि मौहल्ला टांडा निवासी निराला सिंह के पुत्र विशेक कुमार बचपन से ही प्रोफेसर भीष्म सिंह के शिष्य हैं और उनके दिशा निर्देशन में क्रिकेट के गुर सीखते खेलते आ रहे हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेन्द्र कुमार ने टीम और कोच भूपेंद्र कुमार और अमर सिंह क्रिकेट एकेडमी के कोच सचिन कुमार को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं टीम लगातार तीसरा मैच जीत कर चैंपियन बनने की राह पर अग्रसर है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल