आज की विकसित तकनीक के माध्यम से देश के युवा राष्ट्र के विकास का माध्यम बनें- ठा० धीरेन्द्र सिंह विधायक
उत्तर-प्रदेश सरकार की यूपी फ्री स्मार्टफोन टेबलेट योजना “डिजीशक्ति“ के तहत गलगोटिया कॉलेज में विद्यार्थियों को किए गए टेबलेट वितरित
ग्रेटर नोएडा: आजआधुनिक दौर से जोड़ने और स्वावलंबी बनाने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की यूपी फ्री स्मार्टफोन टेबलेट योजना “डिजीशक्ति“ के तहत नॉलेज पार्क स्थित गलगोटियाज़ एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स (GCET, GIMT & GCOP) कॉलेज में विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेवर विधायक ठा० धीरेंद्र सिंह जी पहुँचे। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “शिक्षक ही राष्ट्र का सच्चा निर्माता” है और विद्यार्थी ही हमारे राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं।
आज हमारा देश दुनिया का सबसे युवा देश है। माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी आप युवाओं के माध्यम से देश की उन्नति का रास्ता देख रहे हैं।
राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना आप ही के हाथों में है। इसलिए केन्द्र की और राज्य की दोनों ही सरकारें चाहती हैं कि हमारे विद्यार्थियों का चहुँमुखी विकास हो। और हमारे विद्यार्थी दुनिया में जाकर अपने राष्ट्र का गौरव बढ़ायें।
उन्होंने आगे कहा कि मुझे यह कहते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि हमारे गलगोटियास कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी सभी क्षेत्रों में अपने महाविद्यालय और अपने राष्ट्र का नाम रोशन किया है। मैं सदैव ईश्वर से आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
आज के इस कार्यक्रम में गलगोटियास कॉलेज के 1227 छात्र और छात्राओं को टेबलेट वितरण किये गये गए।
कॉलेज समूह के सी.ई.ओ. डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने इस अवसर पर सरकार के इस महत्वपूर्ण कदम की सराहना करते हुए कहा कि यूपी में फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन छात्रों को प्रदान कराने का सरकार का उद्देश्य एकदम से साफ़ है कि विद्यार्थियों को डिजिटल की दुनिया में आगे बढ़ाना। जिसके जरिए वो बेहतर और अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें। इससे उन्हें शिक्षा के अलग-अलग जरिए और रोजगार ढ़ूंढ़ने में भी काफी मदद मिलेगी। छात्र बिना किसी परेशानी के अपने आपको सशक्त और आत्मनिर्भर बना हसकते हैं। सही मायनों में सरकार का ये महत्वपूर्ण कदम माननीय प्रधानमंत्री जी के सपने “विकसित भारत” की थीम को और मज़बूती प्रदान करेगा। देश का युवा यदि सशक्त होगा तो राष्ट्र भी उन्नति की ओर अवश्य ही अग्रसर होगा।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के निदेशक डॉ. मो० आसिम कादरी, गलगोटियास विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नितिन गौड गलगोटियास महाविद्यालय के रजिस्ट्रार विनोद कुमार, डा. जे पी पाठक, डा. विक्रम शर्मा, डीन, विभागाध्यक्ष सहित अन्य शिक्षक भी विशेष रूप से मौजूद मौजूद रहे।