दनकौर रेलवे स्टेशन पर फीडर बस व एक्सप्रेस ट्रेन रुकवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
व्यापारी व्यापारी नेता अनिल गोयल ने अपनी टीम व रेलवे अधिकारियों के साथ दनकौर रेलवे स्टेशन पर पौधारोपण भी किया
दनकौर:आज लघु उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा के जिला संयोजक अनिल गोयल ने व्यापारियों व जनता की मांग पर अपनी टीम के साथ दनकौर स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक राजकुमार, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक हनुमान मीणा, सीबीएस निरांती लाल मीणा से मिलकर जनता की समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग पत्र दिया जिसमें उन्होंने कहा कि( द्रोण नगरी) दनकौर एक एतिहासिक धार्मिक व आध्यात्मिक स्थल है। द्रोण नगरी दनकौर एक बहुत पुरानी व्यवसायकि गुढ़ व मोटे अनाज की जिले की सबसे पुरानी व व्यवसायिक प्रतिष्ठित मण्डी है। यहाँ से क्षेत्र के व्यपारी व आम जनता दिल्ली व अन्य स्थानों के लिए रोजाना आवागमन करते है।
अतः आम जनता व व्यपारियों, लघु उद्योगियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे की फीडर बस कस्बा दनकौर से दनकौर स्टेशन तक चलाने व बड़ी एक्सप्रेस ट्रेन दनकौर रेलवे स्टेशन पर रूकवाने की व्यवस्था की जाए