श्री नंद गोपाल गुप्ता (नंदी )जी के पुनप्रार्प्ति जन्मोत्सव के उपलक्ष में वैश्य समाज गाजियाबाद ने किया भव्य हवन व भंडारे का आयोजन

गाजियाबाद: आज गाजियाबाद में कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री नंद गोपाल गुप्ता (नंदी )जी के पुनप्रार्प्ति जन्मोत्सव के उपलक्ष में वैश्य समाज गाजियाबाद ने आशीष गर्ग के नेतृत्व में भव्य हवन का आयोजन किया गया और साथ में भंडारे का आयोजन किया गया हवन में मुख्य रूप से वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के निवर्तमान महामंत्री आशीष गर्ग जी शहर निवर्तमान अध्यक्ष श्री अंकित गर्ग , महामंत्री मुदित बिंदल जी के साथ श्री सचिन गुप्ता जी और दीपक अग्रवाल जी के साथ महिला टीम ने भी इस पावन हवन मै नंदी जी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आहुति दी महिला टीम में श्रीमती नेहा गर्ग जी श्रीमती निशा बिंदल जी उषा गर्ग जी के साथ शहर के बहुत से गढ़ मान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दी और माननीय मंत्री जी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना की शहर गाजियाबाद की सभी टीम तन मन धन से मंत्री जी के साथ है वैश्य समाज उत्तर प्रदेश कंधे से कंधा मिलाकर मंत्री श्री नंदी जी के साथ हैं,
रिपोर्टर राहुल कंसल