ग्रेटर नोएडा

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में आगामी वर्ष में हुआ शत प्रतिशत प्लेसमेंट

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क के सभी छात्र छात्राओं को आगामी वर्ष में कैंपस प्लेसमेंट प्राप्त हुआ है । छात्रों को नौकरी देने में कई नामचीन एन जी ओ और कारपोरेट आर्गेनाईजेशन शामिल हैं जैसे की स्माइल फाउंसशन, एम ए क्यू सॉफ्टवेयर, त्रिगुना एवं अन्य आर्गेनाईजेशनस ।

समाज कार्य विभाग छात्रों के लिए मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क और बैचेलर ऑफ़ सोशल वर्क के कोर्स चलाता है और फील्ड वर्क के ज़रिये उन्हें कोर्स के बाद नौकरी करने के लिए सक्षम बनाता है । इसी के साथ गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के अन्य विभागों में भी छात्रों को प्लेसमेंट मिले हैं । कई नामचीन कारपोरेटे आर्गेनाइजेशन आगामी वर्ष में छात्र छात्राओं को नौकरी देने कैंपस में आये हैं। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में इस बार उच्चतम सैलरी पैकेज 51 लाख का माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में बीटेक के छात्र ओम शर्मा ने प्राप्त किया तथा 8 छात्रों का कूपरहीट, सऊदी अरब में इंटरनेशनल प्लेसमेंट हुआ , ये 8 छात्र एम एस सी फिजिक्स, केमिस्ट्री और बीटेक इलेक्टिकल और मैकेनिकल ब्रांच से है। कूपरहीट सऊदी अरब की एक बड़ी कंपनी है

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपती महोदय प्रो रविंद्र कुमार सिन्हा ने सभी छात्र छात्राओं की सराहना की जिन्हे कैंपस प्लेसमेंट प्राप्त हुआ है और उन्हें अपनी शुभकामनायें दी । प्रोरविंद्र कुमार सिन्हा का कहना है की, ‘जी बी यू में हम विशेष प्रकार से ध्यान रखते हैं की हमारे छात्र छात्राओं को अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद नौकरी मिल सके जिससे की वह देश के अच्छे नागरिक बन पाए और देश और समाज कल्याण में अपना योग दान दे पाएं’ ।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी ने भी सभी छात्रों को शुभकामनायें दीं और उनके उज्जवल भविष्य के लिए छात्र छात्रों को प्रोत्साहन प्रदान किया । डॉक्टर त्रिपाठी ने बताया की, ‘जी बी यू अपने एल्युमनी से भी हमेशा जुड़ाव बनाये रखता है और उनके ज़रिये भी कई आगामी छात्रों का प्लेसमेंट होता है जिससे यूनिवर्सिटी का नाम रोशन होता है ,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!