रक्तदान शिविर में 74 लोगों ने किया अपना रक्तदान
रक्तदान करने वालों को सर्टिफिकेट तथा दो पहिया वाहन पर सुरक्षा की दृष्टि से संस्था की तरफ से एक हेलमेट प्रदान किया गया

रबूपुरा:आज पल्स फाऊंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट ग्रेटर नोएडा द्वारा तथा संयुक्त व्यापार मंडल रबूपुरा गौतम बुध नगर के तत्वाधान में श्री महाराजा अग्रसेन धर्मशाला रबूपुरा ग्रेटर नोएडा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर का उद्घाटन सुनील तायल अध्यक्ष संयुक्त व्यापार मंडल रबूपुरा के द्वारा फीता काटकर किया गया तत्पश्चात सुनील तायल द्वारा प्रथम रक्तदान कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया,
रक्तदान शिविर में 74 लोगों ने अपना रक्तदान किया । मुख्य रूप से कुलदीप शर्मा सभासद, छोटू सोनी सभासद, हरिओम सिंह सभासद अश्वनी कौशिक, सचिन गर्ग मोनू सिंगल, उमेश शर्मा, अरविंद शर्मा विनोद शर्मा, सलीम सिकंदरी, ओवैस कुरैशी, ताजिम कुरैशी, वकील खान कुरेशी, साकिर खान राजपूत, रजत सिंगल जयप्रकाश मित्तल, राजीव सिंह उर्फ लाला, विक्रांत सिंह, सलमान कुरेशी, यश गर्ग, शुभम गर्ग, विवेक सिंघल, धीरज शर्मा, रोहित गर्ग, भानु गोयल, प्रतीक सिंगल, नाजिम मलिक, अज्जू अब्बासी, आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा ।
डॉक्टरों की टीम में डॉक्टर श्रुति अग्रवाल , ममता राठौर, रुपेश रंजन, रोहित कुमार , अशिक उपस्थित रहे,
नितिन भारद्वाज, शैलेंद्र तायल, विनोद सिंघल, गिरीश गर्ग, जितेंद्र दीक्षित, हरिओम शर्मा, कुलदीप शर्मा सभासद, छोटू सोनी सभासद, हरिओम सिंह सभासद हेमंत मित्तल, दीपक तायल ,विवेक सिंघल, योगेश सिंघल, आदि व्यापारियों का उल्लेखनीय योगदान रहा ।
रक्तदान करने वालों को सर्टिफिकेट तथा दो पहिया वाहन पर सुरक्षा की दृष्टि से संस्था की ओर सेएक हेलमेट प्रदान किया गया ।