बुलन्दशहर
मेन सदर बाजार में मनाया गया गणतंत्र दिवस
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) मेन बाजार स्थित बड़े कुएं पर गणमान्य लोगों ने ध्वजारोहण किया।राष्टृगान के बाद देशभक्ति के नारे बुलंद किए गए।
मेन सदर बाजार स्थित बड़े कुएं पर स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण परंपरा अरसे से चली आ रही है। मरहूम हकीम सैयद इरफान हुसैन हमेशा ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया करते थे। इसी परंपरा के अनुरूप रविवार को सैयद जर्रार हुसैन उर्फ पोलू हकीम सैयद अली,हसन जफर, शाहिद नक़वी आदि ने ध्वजारोहण किया। स्कूली बच्चों ने राष्टृगान किया। देश भक्ति के नारे लगाए गए। मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।किशन सर्राफ डॉ संजय कुमार ईस्माइल पप्पू मेवाती सुनील राठौर अब्बू इलियास मेहराज हुसैन आदि मौजूद रहे,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल