केनरा बैंक दनकौर शाखा ने ग्राहक जागरूकता अभियान का किया आयोजन
अतुल राजन ने केनरा बैंक के विभिन्न उत्पादों से भी करवाया अवगत

दनकौर:केनरा बैंक दनकौर शाखा द्वारा 15 दिसंबर को ग्राहक जागरूकता अभियान का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में किया गया.
दनकौर शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार सिन्हा ने ग्लोबल न्यूज 24×7 के मुख्य संपादक ओमप्रकाश गोयल को बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से अवगत करवाना है.इस आयोजन में केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल राजन जी और मंडल प्रबंधक शशि शेखर जी और नीरज रोहिल्ला जी और RSETI प्रशिक्षण प्रमुख अनिल जी उपस्थित रहे.
मुख्य अतिथि राकेश कुमार गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि केनरा बैंक लगातार अपनी अच्छी सेवाओं के लिए पहचाना जाता रहा है व ग्राहकों की हर सुविधा का ध्यान रखते हुए क्षेत्र के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है, इस आयोजन में अतुल राजन जी ने लोगों को संबोधित करते हुए केनरा बैंक के विभिन्न उत्पादों से भी अवगत करवाया. शाखा प्रबंधक रीलखा, गौर सीटी एक्सप्रेसवे , रबुपुरा, खेरली हाफ़िज़पूर भी उपस्थित थे.
अंत में शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सरस्वती विद्या मंदिर वह क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करते हैं वह आगे भी क्षेत्र की जनता को जागरूक करने के लिए भिन्न-भिन्न स्थानों पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे आज इस कार्यक्रम में लोगों के अंदर उत्साह और उमंग भरपूर दिखा.






