श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज में मनाया गया विश्व कैंसर दिवस
दनकौर: श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज, दनकौर में महाविद्यालय के विज्ञान विभाग में महाविद्यालय के सचिव रजनीकान्त अग्रवाल व प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 रंजना सिंह, सहायक आचार्य, राजकीय मॉडल डिग्री कॉलिज, अरनियाँ, बुलन्दशहर रहीं। जिसमें मुख्य अतिथि ने अपने व्याख्यान में महिलाओं होने वाले कैंसर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुये छात्र/छात्राओं को जागरूक किया तथा अन्य कैंसरों के बारे में भी शिक्षित किया।
साथ ही महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ0 रश्मि गुप्ता ने कैंसर के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि प्रतिदिन शुगर को कम से कम प्रयोग करने का संदेश दिया और कहा कि आज के समय में शुगर के अत्यधिक प्रयोग करने से कैंसर का खतरा अत्यधिक बना रहता है तथा विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष अमित नागर ने भी पेड़-पौधों व रसायनिक पदार्थों के कम प्रयोग के द्वारा कैंसर को नियंत्रित करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर डॉ0 रेशा, महींपाल सिंह, कु0 चारू सिंह व राकेश कुमार व छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहें।