बी डी आर डी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुआ वार्षिक परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण समारोह
परीक्षा फल देखकर विद्यार्थियों के खिले चेहरे 100% रहा परिणाम

दनकौर:अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दनकौर में आज वार्षिक परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण समारोह हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन विद्यालय के प्रबंधक राकेश गर्ग ,अध्यक्ष पंकज गर्ग प्रबंध समिति के सदस्य अनिल मांगलिक, प्रधानाचार्य शिशु मंदिर देवदत्त शर्मा व अभिभावकों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मां शारदे की वंदना के पश्चात विद्यालय के भैया-बहिनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा की। विद्यालय का परीक्षाफल 99% रहा। कक्षाओं में स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहिनों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया एवं गत वर्ष माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित कक्षा 10 में विद्यालय में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः अनु,सोफिया सिद्दीकी व जतिन को पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय में आने वाले अभिभावकों को लकी ड्रॉ के माध्यम से तीन अभिभावकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के भैया बहिनों द्वारा विज्ञान के विभिन्न प्रकार के स्वचालित मॉडलों ड्रोन,जेसीबी, अंतरिक्ष यान आदि का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय दीक्षित ने किया। वंदेमातरम के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य राजकुमार शर्मा, विनोद कुमार सिंह, राकेश चौहान, धर्मवीर सिंह,अरविंद सिंह,भास्कर सैनी, सनी चौधरी, सौरभ शर्मा, रोहित सैनी, रामवीर सिंह, हरिओम शर्मा, यशवीर नागर पवन ठाकुर, रूबी चौधरी, अंजू सिंह, कंचन, कोमल, ज्योति शर्मा, गौरव सिंह, राजकुमार वर्मा, गोपाल गोयल, राहुल राजपूत आदि उपस्थित रहे।