डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
लेख एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, पुरस्कार देकर किया विजेताओं को सम्मानित

अनूपगढ़ : डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने अम्बेडकर चौक स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के समक्ष पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब का पुण्य स्मरण किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री सुभाष कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री वीरेन्द्रपाल सिंह, नगर परिषद से श्री मंगत सेतिया, सावित्री बाई फुले छात्रावास की बालिकाएं सहित अन्य उपस्थित रहे।
उप निदेशक श्री वीरेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में अंबेडकर जयंती के अवसर पर लेख प्रतियोगिताएं एवं अम्बेडकर जी की जीवनी पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
रिपोर्ट- डी एल सारस्वत अनूपगढ़ श्रीगंगानगर