दनकौर

द्रोण नगरी की शान: एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या को ‘एड्यूइंसपायरर’ सम्मान से नवाजा गया

दनकौर:एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल के लिए गर्व का विषय है कि विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गार्गी घोष कंसबनिक को ‘एकेडएलिट अवार्ड 2025′ समारोह में ‘एड्यूइंसपायरर’ सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रेम शुक्ला रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. मनप्रीत सिंह मन्ना, कुलपति, चंडीगढ़, ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस अवसर पर सिर्फ राज्य के नहीं बल्कि देश भर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों – असम वैली स्कूल (तेजपुर, असम), सिंधिया स्कूल (ग्वालियर), धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (मुंबई) सहित कई अन्य विद्यालयों ने भी भाग लिया।

श्रीमती गार्गी घोष कंसबनिक का यह सम्मान न केवल विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि उनकी अथक मेहनत और प्रेरणादायक नेतृत्व का प्रमाण भी है। विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्या जी को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। उनके प्रयास विद्यालय को नई दिशा प्रदान कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!