बुलन्दशहर

दबंगों ने की विद्युतकर्मियों से मारपीट ,दी गोली मारने की धमकी

जे ई की तहरीर पर मामला दर्ज सभी नामजद आरोपी फरार 

औरंगाबाद( बुलंदशहर )दबंगों ने विद्युत कर्मचारियों को जबरन रोक कर पहले अपनी समस्या समाधान करने की मांग करते हुए बंधक बना लिया। मौके पर पहुंचे जूनियर इंजीनियर के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद स्टाफ ने जे ई को बचाया। शिकायत दर्ज कराने पर गोली मारने की धमकी देते हुए हमलावर भाग निकले। जे ई ने थाने पर लिखित तहरीर देकर तीन को नामजद करते हुए चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को तलाशा। सभी आरोपी फरार होने में कामयाब रहे।

पवसरा बिजली घर पर तैनात जूनियर इंजीनियर सहदेव राम ने लिखित तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया है कि पवसरा बिजली घर पर कार्यरत संविदा कर्मी चंद्र सेन, जयदीप ललित राजेश गौरव और नीरज सोमवार दोपहर विद्युत लाइन पर काम करने जा रहे थे। मंडके बाबा मंदिर के समीप गांव जिताका के कुछ दबंगों ने जबरन रोक कर उन्हें बंधक बना कर उनके उपकरण व अन्य सामान छीन लिया। उन्होने कहा कि पहले हमारी समस्या हल होगी उसके बाद ही कहीं कोई काम होगा। मामले की जानकारी मिलते ही जे ई सहदेव राम अपने साथ टी जी टू मनोज कुमार को साथ लेकर मौके पर पहुंचे तो दबंगों ने मोटरसाइकिल की चाभी छीन कर जबरन रोक कर मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद स्टाफ ने हमलावरों से जे ई को बचाया। जे ई की तहरीर पर पुलिस ने ईश्वर व रकम सिंह पुत्र बालक राम निवासी जिताका, कौशिंदर पुत्र रामेश्वर निवासी जनपद बुलंदशहर तथा एक अज्ञात पर सरकारी काम में बाधा डालने आदि की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों को पुलिस ने तलाशा , सभी आरोपी फरार होने में कामयाब रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!