शिव शंकर कावड़ सेवा समिति स्वतंत्र नगर नरेला के कावड़ शिविर का हुआ शुभारम्भ

बागपत (उत्तर प्रदेश) जनपद बागपत के कावड़ यात्रा मार्ग लधवाड़ी मोड़ पर शिव शंकर कावड़ सेवा समिति स्वतंत्र नगर नरेला द्वारा कावड़ शिविर का शुभारम्भ हुआ। सर्वप्रथम शिव शंकर कावड़ सेवा समिति स्वतंत्र नगर नरेला द्वारा शिविर स्थल पर यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें समस्त विश्व के कल्याण और भोलों की यात्रा के निर्विध्न सम्पन्न होने के लिये यज्ञ में आहुतियां डाली गयी। शिव शंकर कावड़ सेवा समिति स्वतंत्र नगर नरेला के संदीप खत्री ने बताया कि उनका कावड़ शिविर 13 जुलाई 2025 से 22 जुलाई 2025 तक चलेगा। बताया कि शिविर में समस्त व्यवस्थायें सरकार के मानकों को लागू करते हुए सुचारू रूप से चल रही है। शिविर में चिकित्सा, भोजन, विश्राम, शौच, स्नान, मोबाईल रिचार्ज आदि सुविधाएं भोलों को उपलब्ध करायी जा रही है। इस अवसर पर अरविन्द त्यागी ठेकेदार नेथला, महेन्द्र सिंह, कृष्ण पुत्र राममेहर, प्रियदेव, राजीव खत्री, इंटरनेशनल अवार्डी व महामहिम राष्ट्रपति व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, जगपाल महाराज, प्रमोद आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर विवेक जैन