आखिर किसके आदेश पर हो रही है छात्रों से तीन सौ रुपए की अवैध वसूली
जिलाधिकारी प्रशासक फिर भी हो रही है अवैध वसूली

औरंगाबाद (बुलंदशहर)क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित इंटर कालेज में स्कूली बच्चों से तीन सौ रुपए प्रति छात्र फीस के साथ अतिरिक्त रूप से वसूले जा रहे हैं। जिसकी कोई रसीद भी बच्चों को नहीं दी जा रही है जिसके चलते अभिभावकों में गहरा रोष व्याप्त है। जहां अभिभावक इसे अवैध वसूली बता रहे हैं वहीं दूसरी ओर कालेज प्रधानाचार्य इसे पी टी ए की फीस करार दे रहे हैं । बच्चों को रसीद क्यों नहीं दी जा रही इसके जवाब में वो चुप्पी साध लेते हैं।
मामला बेहद संवेदनशील है। अमर सिंह इंटर कालेज लखावटी में पढ़ने वाले कक्षा नौ से बारह क्लास तक के बच्चों को जुलाई की फीस के साथ तीन सौ रुपए प्रति छात्र अतिरिक्त जमा करने का फरमान कक्षा अध्यापकों द्वारा सुना दिया गया। अभिभावकों ने पूछा तो बताया गया कि उपर से आदेश दिए गए हैं। खास बात यह है कि इस विद्यालय के प्रशासक स्वयं पदेन जिलाधिकारी होते हैं । जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र में चल रहे इंटर कालेज में स्कूली बच्चों से बिना किसी रसीद दिये तीन सौ रुपए प्रति छात्र वसूल किए जाने से प्रश्न उठता है कि आखिर किस के आदेश से बच्चों से यह रकम वसूली जा रही है। अगर उपरी आदेश दिए गए हैं तो रसीद देने में क्या आपत्ति है। एक तरफ जहां प्रदेश सरकार सर्व शिक्षा अभियान चला कर शिक्षा की अलख जगाने में जुटी हुई है वहीं दूसरी ओर स्कूलों में अवैध वसूली पर अंकुश लगाने में किसी की कोई रुचि दिखाई नहीं दे रही है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल