साहित्य जगत

महासंघ के निष्ठावान सभी पदाधिकारियों को यथासमय सम्मान अवश्य मिलेगा – डॉ उपाध्याय 

संगठन व परिवार में स्वार्थ और उपेक्षा कभी भी प्रतिफलित नहीं होती

प्रयागराज :देश भर के मान्य सम्पादकों पत्रकारों और साहित्यकारों के सम्मान सुरक्षा व शक्ति के लिए कृतसंकल्पित संगठन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के सभी निष्ठावान पदाधिकारियों के प्रोत्साहन और सम्मान के लिए महासंघ सदैव तत्पर रहते हुए उनको प्रोन्नत अवश्य करता है | किसी भी परिवार एवं संगठन में उपेक्षा का भाव रखना और केवल निहित स्वार्थ के लिए बने रहना प्रतिफलित नहीं होता |

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने गत छह महीने में संगठन के पदाधिकारियों की सक्रियता की समीक्षा बैठक में उपरोक्त उद्गार व्यक्त किया | डॉ उपाध्याय ने कहा कि संगठन के उन सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को अवश्य ही उनकी निष्ठा का प्रतिफल देर सबेर मिलेगा जो केवल पद और परिचय पत्र के लिए नहीं अपितु संगठन के प्रति समर्पित भाव से जुड़े हुए हैं | अब महासंघ ऐसे लोगों के बारे में गंभीर रूप से उनके पद पर बने रहने के लिए विचार करेगा जो अपने ही तहसील जिले और संभाग के आयोजनों में नहीं जाते किन्तु अपने पद पर जैसे तैसे बने रहना चाहते हैं | भविष्य में निष्क्रिय पदाधिकारियों के लिए संगठन में कोई जगह नहीं होगी जो अपने ही जिले और मण्डल में कोई बैठक या आयोजन की उपेक्षा करते हैं | बैठक में देश दर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रदीप सिंह ने विगत छह महीने में किसी भी बैठक या सम्मेलन में उपस्थित नहीं होने वाले प्रान्तीय और राष्ट्रीय पदाधिकारियों को आगामी कार्यकारिणी से पदमुक्त करने के विगत दिनों आए प्रस्ताव पर विचार करने की अपील की |

उल्लेखनीय है कि विगत छ महीने में उतर प्रदेश के विभिन्न स्थानों सहित छत्तीसगढ़ में रायपुर और मध्य प्रदेश में रीवाँ और मैहर में बिहार में मधुबनी में जो भी पदाधिकारी नहीं आए उनके पद पर बने रहने की समीक्षा हो रही है और ऐसे लोग भी चिन्हित किए गए हैं जो अपने ही जिले और मण्डल में अनुपस्थित रहे हैं | उन पदाधिकारियों के बारे में भी विचार किया जा रहा है जो विगत छ महीने में न तो एक भी सदस्य बना पाए और न तो अपनी इकाई का शपथ ग्रहण समारोह ही करा पाए |

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!