बागपत

260 किलोमीटर यात्रा करके झज्जर के बेरी पहुॅंचे छुछकवास के भोले

भगवान शिवजी की भव्य मूर्ति कावड़ और भोलों का हंसमुख, मधुर और मिलनसार व्यवहार बना मुख्य आकर्षण का केन्द्र

हरिद्वार से भगोट के लिए उठाया जल, 22 जुलाई को शिवलिंग पर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करके करेंगे जलाभिषेक

झज्जर(हरियाणा) जनपद झज्जर के छुछकवास गांव में रहने वाले मोनू और सन्नी नाम के भोले हर की पौड़ी से जल भरकर 260 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए झज्जर के बेरी पहुॅंचे। भोले अपने कंधे पर जल के साथ-साथ भगवान शिवजी की भव्य मूर्ति कावड़ साथ लेकर चल रहे है जो लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केन्द्र बन रही है। इसके साथ-साथ भोलों का मधुर और मिलनसार व्यवहार सहज ही लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहा है। भोलो ने बताया कि उन्होने 11 जुलाई को हरिद्वार से भगौट के लिए हर की पौड़ी से जल उठाया है। बीच में कई शिविरों में विश्राम किया। बताया कि उत्तराखण्ड़, यूपी और हरियाणा के कावड़ सेवकों का व्यवहार बहुत ही मिलनसार रहा। बम-बम भोले और ओम नम शिवाय का जाप करते हुए मंजिल की और बढ़ रहे है। भगवान शिव के आर्शीवाद से रास्ते में किसी प्रकार की कोई परेशानी नही हुई। बताया कि वे शिवलिंग पर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए 22 जुलाई को जलाभिषेक करेंगें।

रिपोर्टर विवेक जैन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!