सौहार्द : 5 वर्षों से कांवडियों की सेवा कर रहा मुस्लिम डॉक्टर

बिलासपुर:श्रावण मास में जब शिव भक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने घरों व भाईपुर शिवालय की ओर लौटते हैं, तब बिलासपुर स्थित फलक लाइफ लाइन हास्पिटल प्राईवेट लिमिटेड के प्रबंधक डाक्टर तकी इमाम टीम संग मुस्लिम डॉक्टर हर साल उनकी सेवा में जुटा नजर आता है।
डॉक्टर तकी इमाम बीते 5 वर्षों से लगातार शिव भक्तों की सेवा कर रहे हैं। वे श्रावण के पवित्र महीने में एक सप्ताह के लिए अपने अस्पताल से ज्यादा समय चौबीस घंटे खेरली नहर तिराहे पर स्वास्थ्य शिविर पर देते हैं और अपनी मेडिकल टीम के साथ जुट जाते हैं। डॉ. तकी इमाम इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण व श्मशान घाट परिसर में बेंच, निःशुल्क एंबुलेंस सुविधा आदि जनकल्याण भी करते रहते हैं और हर साल कांवड़ मार्ग पर स्वास्थ्य सेवा शिविर लगवाकर सैकड़ों कांवड़ियों को मुफ्त में चिकित्सा सेवा देते हैं।
डाक्टर तकी इमाम का कहना है कि शिव भक्तों की सेवा से उन्हें आत्मिक शांति मिलती है। वे मानते हैं कि जो लोग भगवान की तपस्या कर रहे हैं, उनकी सेवा करना खुद में एक पुण्य का कार्य है। उनका यह प्रयास केवल स्वास्थ्य सेवा नहीं, बल्कि समाज में भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश भी दे रहा है।
इस मौके पर डाक्टर तकी इमाम, डाक्टर शमा महताब, डाक्टर राशिदा वाहिद, माजिद अली, महताब, गुलजार, काशान, फातिमा सैयद, पूजा कुमारी, राजवती, जुबैर, कपिल सिंह, मुकेश, आयान, आरिश, शबी फातिमा, ललिता व फलक फातिमा आदि शिविर में सेवाभाव के लिए तत्पर रहते हैं
रिपोर्ट- घनश्याम पाल निर्मल