ग्रेटर नोएडा

जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया आम दिवस

ग्रेटर नोएडा:जैसे ही गर्मी शुरू होती है जेहन में एक फल का नाम सबसे ज़्यादा आता है और वो है फलों का राजा आम,इस वर्ष भी  विद्यालय जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल , स्वर्ण नगरी , ग्रेटर नोएडा में आम दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा दो तक के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया जिसमें अध्यापिकाओं द्वारा आयोजित विभिन्न खेल खेले गए । छात्रों को मानगो आइसक्रीम खिलवाई गयी। छात्रों का आम दिवस उत्साह देकर कर मन प्रसंन हो गया।

छात्रों ने आम से बनने वाले कई व्यंजन बनाये। आम हमारा राष्ट्रीय फल क्यों है इसकी जानकारी अध्यापिकाओं द्वारा छात्रों को दी गयी और आम कई प्रकार के होतें है, इससे भी छात्रों को अवगत करवाया गया। छात्रों ने पीले और हरे वस्त्र पहने कुछ छात्र आम की वेशभूषा में आये और आम पर कई कवितायें,कहानियाँ और स्लोगन राइटिंग गतिविधियाँ , प्रस्तुत की जिसे देख कर मन प्रसन्न हो गया। प्रधानाचार्या डॉ रेणु सहगल जी ने इस उत्सव में भाग लिया और छात्रों को फलों की विशेषताएँ बताते हुए सभी फल खाने के लिए प्रेरित करते हुए आशीर्वाद दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!