शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल में मनाया गया मेहंदी प्रतियोगिता कार्यक्रम

झाझर :हरियाली तीज के अवसर पर शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल झाझर में मेहंदी प्रतियोगिता कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया छात्राओं द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर ग्रुप फर्स्ट में नंदिनी ग्रुप सेकेंड में सोनम व ग्रुप थर्ड में चंचल रही ,वहीं द्वितीय स्थान पर ग्रुप फर्स्ट में हुमरा, द्वितीय ग्रुप में जया व तृतीय ग्रुप में अलीशा रही।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आई वंदना अग्रवाल मंडल उपाध्यक्ष ककोड, भाजपा व वृंदावन से आए विशिष्ट अतिथि के रूप में राज कौशिक व नीलम शर्मा अपने जन्मदिन के उपलक्ष में अपनी तरफ से छात्राओं को पुरस्कृत किया गया व प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले छात्राओं को सर्टिफिकेट और इनाम वितरित किए गए कार्यक्रम की इंचार्ज प्रियंका सोलंकी व कोडिनेटोर रुचि सिंह ने कहा इससे छात्राओ के उत्साह वर्धन होता है
प्रधानाचार्य शिल्पा शर्मा ने कहा की प्रतियोगिताएं कराने से छात्राओं में कलात्मक प्रतिमाएं निकलकर बाहर आती है इस मौके पर विद्यालय के निदेशक त्रिवेद कुमार ने कहा के विद्यालय हर एक पावन पर्व से पूर्व साक्षत्रों के मध्य एक्टिविटी कार्यक्रम प्रतियोगिताएं सर्टिफिकेट इनाम वित्त करता रहा है इस मौके पर सह- निदेशक अतुल बाजपेई, सुशील शर्मा,सरिता शर्मा ,निशा शर्मा, निशा सोलंकी ,प्रीति यादव, भूमिका आदि लोग मौजूद रहे।