दोस्ती में द़गा :हनीमून पर साथ गये दोस्त ने बनाई अंतरंग संबंधों की वीडियो कर रहा था ब्लैकमेल
कोर्ट के आदेश पर दोस्त और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज

औरंगाबाद( बुलंदशहर )एक युवक ने अपने दोस्त के साथ विश्वासघात करते हुए हनीमून के दौरान दोस्त और उसकी पत्नी के अंतरंग संबंधों की न केवल वीडियो बना ली बल्कि विडियो वायरल करने की धमकी देते हुए दोस्त से अवैध वसूली भी करने लगा। ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस ने यह मामला न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया है।
कस्बे के टीचर्स कालोनी निवासी मुदित गोस्वामी पुत्र राकेश गोस्वामी ने पुलिस को दी तहरीर में अवगत कराया है कि कस्बे के ही मौहल्ला जहांगीराबाद रोड निवासी एक युवक पंकज पाराशर से उसकी दोस्ती थी। उसने 8 अक्टूबर 21 को कोर्ट मैरिज की थी जिसमें उसका दोस्त पंकज पराशर गवाह था। पंकज पाराशर उसके हनीमून के दौरान ऋषिकेश में भी उसके साथ ही गया था। वहां उसने धोखे से उसके और उसकी पत्नी के अंतरंग संबंधों की विडियो बना ली थी। विडियो बनाने के बाद उसने विडियो वायरल करने की धमकी देते हुए एक लाख रुपए की मांग शुरू कर दी। आरोप है कि इस मामले में उसके पिता प्रमोद शर्मा ने भी सहभागिता करते हुए रुपए मांगे। जिसपर उसने उन्हें बीस हजार रुपए दे दिए लेकिन वो बराबर ब्लेकमैल करते आ रहे हैं। पीड़ित ने अपने साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पंकज पाराशर और प्रमोद शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोपी अभी फरार हैं।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल