बुलन्दशहर

मिल जुल कर शांति और सद्भाव पूर्वक संपन्न करायें मौहर्रम व कांवड़ मेला- ए एस पी रिजुल कुमार 

औरंगाबाद( बुलंदशहर )ए एस पी रिजुल कुमार ने कहा कि औरंगाबाद कस्बे का भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द बेमिसाल है इसे आगे भी कायम रखें। मौहर्रम जुलूसों और कांवड़ मेला शांति और सद्भाव पूर्वक संपन्न कराने में सभी का सहयोग अपेक्षित है। ए एस पी रिजुल कुमार गुरुवार को थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। मौहर्रम जुलूसों और कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के परिप्रेक्ष्य में कस्बे के सभी संप्रदाय के लोगों को बैठक में आमंत्रित किया गया था। आगामी शुरू होने जा रही कांवड़ यात्रा में शामिल शिव भक्तों की सहायतार्थ लगाये जाने वाले कांवड़ सेवा शिविरों की जानकारी ली गई तथा आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। शिविर सड़क से निश्चित पर्याप्त दूरी पर लगाने साफ़ सफाई व्यवस्था सुचारू ढंग से रखने के लिए आग्रह किया गया। प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर परिसर में व्यवस्था सुचारू रखने सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त रखने और किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों की त्वरित सूचना पुलिस को देने का भी आग्रह किया। थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने सभी को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर नागेश्वर मंदिर के महंत कुलदीप शास्त्री, मंदिर कमेटी अध्यक्ष कैलाश कुमार अग्रवाल, योगेश कुमार अग्रवाल दीपक अग्रवाल दीनू जामा मस्जिद के पेश इमाम कारी शेर मोहम्मद, गौहर अब्बास,अब्दुल्ला कुरैशी नईम कुरैशी, शहाजुद्दीन मेवाती उर्फ भूरा मेवाती शकील अहमद,शिवकुमार गुप्ता हसनैन अब्बास नकवी बालका प्रधान चांद मियां नितिन सिंघल श्याम लाल लोधी जाने आलम शाहिद नक़वी ,फिरोज, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!