बुलन्दशहर

ग्राम्य विकास प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन 

ग्राम्य विकास विभाग की योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी 

औरंगाबाद( बुलंदशहर )क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान लखावटी में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन कर दिया गया। तीन दिन तक चले कार्यक्रम में ग्राम्य विकास विभाग की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ उप निदेशक बी डी चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया।

कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जिला विकास अधिकारी सुभाष नेमा ने मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना, एकीकृत योजना निर्माण योजना का उद्देश्य समग्र ग्राम विकास के प्रमुख क्षेत्र स्वास्थ्य शिक्षा स्वच्छता पेयजल आजीविका उर्जा बिजली/ डिजिटल साक्षरता सड़क यातायात ग्रामों का चयन एकीकृत योजना निर्माण की प्रक्रिया विभिन्न विभागों की भूमिका वित्तीय प्रबंधन योजना की निगरानी और मूल्यांकन आदि विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

जिला परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण राज्य योजना का क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी दी। उपनिदेशक बी डी चौधरी ने महात्मा गांधी नरेगा महत्वपूर्ण प्रावधान अनुमंन्य कार्य एवं श्रम बजट निर्धारण मानीटरी सिस्टम एवं अन्य अद्यतन विषयों पर चर्चा की।

अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी के विभागाध्यक्ष डॉ एस के गुप्ता ने प्रतिभागियों को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005, एवं उत्तर प्रदेश सूचना का अधिकार नियमावली 2015, सूचना का अधिकार और लोक प्राधिकारियों की बाध्यताओं, केंद्रीय/राज्य सूचना आयोग का गठन पदावधि एवं सेवा शर्तों की विस्तृत जानकारी दी।

प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी डॉ नरेन्द्र पाल सिंह ने ग्राम विकास का परिचय भूमिका एवं पंचायत राज व्यवस्था की जानकारी दी

हरिकृष्ण गुप्ता ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। वीरपाल सिंह देवेश कुमार हसमुद्दीन खान बबीता सतपाल मंजूर अली मीना आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!