बुलन्दशहर

छात्र परिषद का हुआ गठन 

एन पी एस स्कूल में नव निर्वाचित छात्र पदाधिकारियों को सौंपीं गई जिम्मेदारी 

औरंगाबाद( बुलंदशहर )नेशन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को जूनियर वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। नवनियुक्त छात्र पदाधिकारियों को कर्तव्य बोध अनुशासन और नेतृत्व की शपथ दिलाई गई।

समारोह का शुभारंभ थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अतिथियों का अभिनंदन स्वागत गीत गायन करते हुए किया गया। सरस्वती वंदना से शुभारंभ किया गया। सदन कप्तानों ने अपनी वेशभूषा धारण कर मार्च पास्ट किया।

बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरुण शर्मा ने कहा कि छात्र जीवन में जिम्मेदारी सौंपी जाने से बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और भविष्य की सुखद नींव तैयार होती है। आज के बच्चे कल का भविष्य हैं शिक्षा से खेल तक हर क्षेत्र में इन गुणों की आवश्यकता है।

समारोह में हैडबाय, हैड गर्ल,हाउस कैप्टन वाइस कैप्टन डिसिप्लिन कैप्टन सहित सभी नवनिर्वाचित छात्र पदाधिकारियों को अपने कर्तव्य पालन में ईमानदारी निष्ठा और लगन की शपथ दिलाई गई। तथा प्रतीक चिन्ह सैशे और बैज प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट एवं प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत सत्कार किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उप प्रधानाचार्य प्रमोद जोशी एवं मोहित कुमार ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। लोकेश वर्मा हिमांशी गर्ग रश्मि शर्मा सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

स्कूल चेयरमैन कैलाश कुमार अग्रवाल सहित अनेक अभिभावक मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!