श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज में “राखी थाल सज्जा” प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

दनकौर:रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर आज महाविद्यालय श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज दनकौर, गौतम बुद्ध नगर में “राखी थाल सज्जा” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्राओं ने बहुत मनमोहक राखी का थाल सजाकर प्रतियोगिता के उद्देश्य को पूरा किया। बी0ए0 के 5th सेमेस्टर की छात्रा निकिता ने अपने राखी के थाल पर राखी पर्व की पौराणिक व ऐतिहासिक कहानी को चित्रण किया। कार्यक्रम का आयोजन ग्रहविज्ञान की आचार्या डॉ निशा शर्मा के द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गिरीश कुमार वत्स के सरंक्षण में किया गया।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल के रूप में महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ रश्मि गुप्ता व कला संकाय से डॉ देवानन्द सिंह, शिक्षा संकाय डॉ रश्मि जहाँ ने निष्पक्ष निर्णय कर छात्राओं की सराहना की प्रतियोगिता में तनु, अनुष्का, काजल, निकिता, गौरी, कुमकुम, प्राची, रश्मि, शिवानी, सना, आदि छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे महाविद्यालय के सभी सदस्यों का सहयोग रहा।