के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में स्वतंत्रता दिवस पर मार्च पास्ट ,सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने किया मंत्रमुग्ध

औरंगाबाद( बुलंदशहर )के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में बच्चों ने शानदार मार्च पास्ट किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिखाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंजू ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करके किया। अपने संबोधन में प्रधानाचार्या विभा शर्मा ने बच्चों को आजादी का महत्व बताया तथा देश की आजादी में शहीदों के योगदान पर प्रकाश डाला।
बच्चों ने तिरंगा लहराते हुए मार्च पास्ट किया और अनेकानेक प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
बच्चों ने जन्माष्टमी पर्व को ध्यान में रखते हुए मटकी फोड़ कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजयी रहे मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रबंधक अर्पित ठाकुर ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल