बुलन्दशहर

जन्माष्टमी महोत्सव में मंदिरों में श्रृद्धालुओं की जुटी अपार भीड़ ,जगह जगह हुआ संकीर्तन 

औरंगाबाद( बुलंदशहर )जन्माष्टमी महोत्सव पर घरों और मंदिरों में संकीर्तन आयोजित किए गए। श्रृद्धालुओं ने सारे दिन निराहार रहकर उपवास रखा। मध्यरात्रि में चंद्र दर्शन कर भगवान श्री कृष्ण की आरती उतार कर उपवास का विधिवत समापन किया। सभी मंदिरों में मनोहारी साज़ सज्जा कराई गई और प्रसाद वितरित किया गया।

प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर की भव्य सजावट की गई। महादेव मंदिर को फूलों से मनोयोग से

शोभना सैनी ने सुसज्जित किया तथा कृष्ण जन्म संबंधित मनोहारी झांकियां अंशु अग्रवाल ने सजाईं। अपार भीड़ ने सभी झांकियों को मुक्त कंठ से सराहा। मंदिर परिसर को विद्युत झालरों फूल मालाओं से भव्य रूप से सुसज्जित किया गया।

गायत्री सत्संग भवन मंदिर परिसर को राजीव अग्रवाल नमन अग्रवाल ने मनोहारी ढंग से सुसज्जित कराया। श्री श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में संकीर्तन आयोजित किया गया। मंडल के लोकप्रिय स्थानीय गायक कलाकारों ने भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। संचालन अजय गोयल ने किया। राजीव गुप्ता संजय सिंघल राम बाबू सैनी अभिषेक अग्रवाल नितिन कुमार पवन सैनी आदि ने शानदार भक्ति गीतों का रसपान कराया। सैकड़ों लोग मौजूद रहे मंदिर में भगवान का जन्म होते ही आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया गया।

चामुंडा देवी मंदिर में मां चामुण्डा देवी मंदिर सेवा टृस्ट के तत्वावधान में संकीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्ष जसवंत सिंह, कोषाध्यक्ष जवाहर लाल सैनी कर्मवीर भड़ाना सुरेश उर्फ बुद्वा अजय लोधी संजीव लोहिया डा् विपिन अजय सैनी अरुण कुमार मनीष सैनी आदि मौजूद रहे। प्रसाद वितरण किया गया। मेन सदर बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर में भी जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया और प्रसाद वितरण किया गया

घास मंडी स्थित शिव साईं मंदिर, कस्बा चौकी स्थित शिव मंदिर, पथवारी मंदिर आदि में भी प्रसाद वितरण किया गया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!