दनकौर

किसान एकता महासंघ के कार्यकर्ताओं ने जे आई आई टी विद्या विहार इंजीनियरिंग निर्माणाधीन कॉलेज सेक्टर 19 में हो रहे निर्माण कार्य को कराया बंद 

दनकौर : किसान एकता महासंघ के कार्यकर्ताओं ने E 11 जेपी ग्रीनस स्पोर्ट सिटी ईस्ट सेक्टर 19 में जे आई आई टी विद्या विहार इंजीनियरिंग निर्माणाधीन कॉलेज पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने बताया 11 अगस्त को किसान एकता महासंघ के कार्यकर्ताओं ने जे आई आई टी विद्या विहार निर्माणाधीन कॉलेज सेक्टर 19 में हो रहे अवैध भूगर्भ जल दोहन के विरोध में वाइस प्रेसिडेंट सुधीर लांबा को ज्ञापन सौंपा था ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई थी जे आई आई टी विद्या विहार सेक्टर 19 यमुना विकास प्राधिकरण में हो रहे भूगर्भ जल दोहन बंद कर मोटर पंपों को एक सप्ताह में हटाया जाए इसके बावजूद भी 15 दिन बीतने पर भी मोटर पंपों को नहीं हटाया गया जिसके संबंध में किसान एकता महासंघ के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना अपने सैकड़ो साथियों के साथ आज सुबह 11बजे जे आई आई टी विद्या विहार इंजीनियरिंग कॉलेज सेक्टर 19 निर्माणधीन साइट पर पहुंचे साइट पर हो रहे निर्माण कार्य को बंद कराया गया,

सूचना मिलने पर दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह व दनकौर कस्बा चौकी इंचार्ज रितेश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने जेपी ग्रींस स्पोर्ट्स सिटी प्रमुख ईश्वर सिंह एवं जे आई आई टी विद्या विहार वॉइस प्रेसिडेंट ब्रिगेडियर सुधीर लांबा के साथ वार्ता कराई वार्ता के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना ने चेतावनी भरे शब्दों में कहां किसी भी कीमत पर क्षेत्र में जल दोहन नहीं होने दिया जाएगा साथ ही यह भी तय हुआ जब तक जल दोहन कर रहे वाटर पंपों को नहीं हटाया जाएगा तब तक साइट पर किसी भी तरह के निर्माण कार्य को नहीं होने दिया जाएगा पुलिस प्रशासन के अनुरोध पर आज का सांकेतिक धरना समाप्त कर दिया गया है,

इस मौके पर रमेश कसाना, राजवीर ठेकेदार,मास्टर इंद्रपाल सिंह, उमेद कसाना,रवि नागर, डॉ जाफर खान, अमित नागर,बलजीत हवलदार,गजराज कसाना,ब्रह्म सिंह,रज्जाक ठेकेदार, पंकज नागर,हरेंद्र कसाना,नीरज कसाना, गिर्राज कसाना,सिकंदर सिंह मकनपुर,सुखचैन कसाना,सरजीत कसाना, प्रताप खटाना,ओमेंद्र सिंह,कुलदीप राजपूत, कपिल शर्मा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!