सरस्वती शिशु मंदिर दनकौर में शिक्षक दिवस शिक्षक हुए सम्मानित व कार्यक्रम आयोजित

दनकौर:आज विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की शिशु शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर दनकौर में शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा ने बताया कि दीप प्रज्ज्वलित ओम प्रकाश गोयल जी (मुख्य संपादक द्रोण रथ, ग्लोबल न्यूज 24×7 ) ने व अनिल गोयल जी अध्यक्ष प्रबंध समिति शिशु मंदिर दनकौर ने मां सरस्वती को मिष्ठान का भोग लगाया सभी शिक्षकों को डायरी पेन देकर सम्मानित किया ,प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा को पटका पहना कर सम्मानित किया ,
भैया बहिनों ने इस अवसर पर नृत्य गीत प्रस्तुत किया ओम प्रकाश गोयल जी ने कहा कि शिक्षक दिवस पर हम उन सभी शिक्षकों के प्रति कृतज्ञतापूर्वक शीश झुकाते हैं जिन्होंने हमारी यात्रा को आकार दिया है न केवल कक्षाओं में, बल्कि जीवन के हर मोड़ पर शिक्षक केवल ब्लैकबोर्ड पर खड़ा व्यक्ति ही नहीं होता, बल्कि वे कई मूक मार्गदर्शक भी होते हैं जिन्हें हम अक्सर पहचानना भूल जाते हैं। माता-पिता, जो हमें प्रेम और मूल्यों का पहला पाठ पढ़ाते हैं। दोस्त, जो हमें साझा करने और हँसी-मज़ाक का सौंदर्य सिखाते हैं। सहकर्मी, जो हमें टीम वर्क की ताकत सिखाते हैं। यहाँ तक कि खेत में काम करने वाला किसान भी, जो चुपचाप हमें धैर्य, दृढ़ता और कड़ी मेहनत की गरिमा सिखाता है। जीवन स्वयं एक कक्षा है। हम जिस भी व्यक्ति से मिलते हैं, हर अनुभव हमें एक सबक देता है। कभी बड़ा, कभी छोटा लेकिन हमेशा सार्थक दूधवाले से लेकर जो हमें प्रतिबद्धता की याद दिलाता है, उस बच्चे तक जो हमें मासूमियत सिखाता है, हम हर दिन शिक्षकों से घिरे रहते हैं।
सीखा गया हर पाठ हमें समृद्ध बनाता है इस दिन, आइए हम न केवल अपने स्कूल के शिक्षकों का धन्यवाद करें, बल्कि उन सभी लोगों के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त करें जो जाने-अनजाने हमारे जीवन में शिक्षक बने। क्योंकि शिक्षण केवल एक पेशा नहीं, बल्कि एक उपहार है। और सीखना केवल कक्षाओं तक ही सीमित नहीं है, यह एक आजीवन यात्रा है। हम सभी दृश्यमान और अदृश्य शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हैं,
प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा ने कहा कि कि शिक्षक की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका होती है गुरु जी हमारे लिए सच्चे मार्गदर्शक हैं नित्य प्रति अपने गुरुओं का आदर सम्मान करना चाहिए श्री मति विनीता जी ने गीत सुनाया श्री मति नीलम जी ने गुरु वंदना का गीत सुनाया श्री मति विनीता जी ने भी गीत सुनाया श्री नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दूसरे राष्ट्र पति सर्व पल्ली राधा कृष्ण के। जन्म दिवस 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है
कार्यक्रम समापन पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनिल जी गोयल जी ने भी शिक्षक दिवस पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सभी को आशीर्वाद दिया भैया बहिनों को मिष्ठान वितरण किया जूनियर कक्षा के भैया बहिनों ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों के लिए सूक्ष्म जलपान कराया
इस अवसर पर कु भावना शर्मा ,कु वंशिका , कु बुलबुल , श्रीमती ममता , श्रीमती विनीता, श्री मती नीलम, लल्लन कुमार भी रहे