बुलन्दशहर

बकरी बन गई विवाद का सबब दो पक्षों में हुआ जमकर पथराव 

पुलिस ने आधा दर्जन लिए हिरासत में 

औरंगाबाद (बुलंदशहर )थाना क्षेत्र के एक गांव में एक ही समुदाय के दो पक्षों में बकरी को लेकर जमकर पथराव हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन तीन लोगों को हिरासत में ले कर शांति कायम कराई।

थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौबतपुर में बुधवार सुबह यामीन मेवाती की बकरी पडौसी अहमद सहीद के घर में जा घुसी। ग्रह स्वामी अहमद सहीद ने घर में घुस आई बकरी को उठा कर घर से बाहर पटक दिया। इस तरह बकरी को उठा कर पटकते देख यामीन की घरवाली शहरून ने अहमद सहीद को भला बुरा कहते हुए ऐतराज़ जताया। बात बढ़ जाने पर दोनों पक्षों में गाली गलौज शुरू हो गई और दोनों पक्षों ने एक दूसरे के घरों पर पथराव शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव पहुंच कर मामला शांत कराया। मारपीट पर उतारू दोनों पक्षों के छः लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने ले जाया गया। पुलिस ने एक पक्ष के अहमद सहीद मौहम्मद अली तथा दूसरे पक्ष के नईम शाहरुख फुरकान आदि को हिरासत में ले लिया।

थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने बताया कि जांच चल रही है। कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!