उज्जवला योजना गैस सिलेंडर डिलीवरी में हाकरों की चांदी
प्रधानमंत्री की योजना में भी अवैध वसूली,संघ कार्यकर्ता बताया जाता है एजेंसी मालिक
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) गरीब परिवारों की मदद और चूल्हे की आग सुगमता पूर्वक जल सके इस नीयत से देश के दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्ज्वला योजना शुरू की। इस योजना के अंतर्गत वर्तमान में कार्ड धारक उपभोक्ताओं को 810 रुपये में उनके घरों पर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की व्यवस्था सरकार ने की हुई है। इस मूल्य में लगभग 27 रुपए होम डिलीवरी चार्ज शामिल है। इसके बाबजूद गैस एजेंसी के हाकर उपभोक्ताओं से 850 रुपए वसूल कर ही सिलेंडर दे रहे हैं वह भी उनके घर पर नहीं बल्कि एक स्थान पर गाड़ी खड़ी करके उपभोक्ता को फोन करके गाड़ी पर बुलाकर गाड़ी से ही सिलेंडर उठवा देते हैं। यदि कोई उपभोक्ता अवैध वसूली का विरोध करता है तो उसे सिलेंडर देने से ही मना कर दिया जाता है।
मौहल्ला मुरादनगर कस्बा औरंगाबाद निवासी कृष्णा देवी पत्नी महेंद्र का उज्ज्वला कनेक्शन 80586749 जो कि दुर्गा भारत गैस एजेंसी चांदपुर बुलंदशहर से अटैच किया गया है । मंगलवार को एजेंसी की गाड़ी जहांगीराबाद रोड पर आकर खड़ी हो गई और उपभोक्ताओं को डिलीवरी मैन ने फोन कर गाड़ी पर बुलाकर सिलेंडर देने शुरू कर दिए। डिलीवरी मैन ने सभी से 850 रुपए वसूल कर सिलेंडर दिए। कृष्णा देवी के पति महेंद्र सिंह ने जब रसीद के अनुसार 810 रुपए में सिलेंडर देने को कहा तो उसने कहा कि जहां मर्जी शिकायत करो मैं 850 रुपए में ही सिलेंडर दूंगा। लेना है तो लो वरना सिलेंडर बुलंदशहर से लेकर आना पड़ेगा। महेंद्र सिंह ने बताया कि मजबूरी वश 850 रुपए में ही सिलेंडर लेना पड़ा है। महेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर एजेंसी की कारगुजारी से अवगत कराने की बात कही है,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल