दिल्ली एनसीआर

गर्मी का ताप भी नहीं रोक पाया समाजसेवियों के हौसले नंदियों को खिलाया हरा चारा

गाजियाबाद:भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित शुभम चतुर्वेदी व धवल गुप्ता द्वारा प्रायोजित भारत विकास परिषद की सहभागिता से आज 19 जून को भी गाजियाबाद स्थित नंदी पार्क में नंदियों को हरा चारा खिलाया गया l

सभापति डॉक्टर सुभाष गुप्ता ने बताया कि यह हमारी सेवा पिछले तीन वर्ष से अविरल गति से चल रही है जिसको आज सफल बनाने के लिए मेरे साथ अनुराग अग्रवाल, मोहिद्दीन पुर के प्रधान विजय नामदेव,राकेश चतुर्वेदी प्रो. डी. सी अग्रवाल, वल्ली ज़ी का संपूर्ण सहयोग मिला l

हम जो सेवा कार्य करते हैं ईश्वर को समर्पित कर देते हैं नंदी की सेवा की प्रेरणा हमें गाजियाबाद के अभिभावक, परम श्रद्धेय महंत श्री नारायण गिरी जी महाराज जी से प्राप्त हुई है जो हमेशा हमें सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैंl परमात्मा हमें इतनी शक्ति देना कि हम हमेशा सद मार्ग पर चलते हुए मानव सेवा जीव सेवा करते रहें ,

रिपोर्टर राहुल कंसल

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!