ग्राम रौनीजा पर भाकियू (लोकशक्ति)का अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी

दनकौर:आज मनवीर सिंह की अध्यक्षता में तथा मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन( लोकशक्ति) के नेतृत्व में धरना ग्राम रौनीजा पर अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी रहा धरने पर बैठे किसानों ने फैसला लिया कि 22 सितंबर दिन सोमवार को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के नेतृत्व में तथा ओमवीर सिंह भाटी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर डीएपी खाद और यूरिया की समस्या तथा बिजली विभाग द्वारा सभी अधिकारियों को नोएडा में भेजने का विरोध करते हुए एव जेबीएम यूनिवर्सिटी द्वारा सेक्टर 22ई यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार जल दोहन पर जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने के विरोध को लेकर जिला अधिकारी महोदया से वार्ता कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। अगर उसके बाद भी जिला प्रशासन द्वारा एवं यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा उचित पटल पर वार्ता न करने पर मंगलवार को धरने पर बैठ कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी शासन की होगी भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की नहीं।आज के धरने पर खचेरा,रौदास दिनेश जयचंद शिवचरणी रन्नू घनश्याम, ओमपाल सुनिल भाटी विपिन भाटी टिंकू शीले उद्दू राजन आदि पदाधिकारी मौजूद रहे,