बुलन्दशहर

नगर पंचायत औरंगाबाद में हो रहा है जमकर फ्राड एक दर्जन से अधिक फर्ज़ी कर्मचारियों की तैनाती पकड़ी सभासदों ने 

आखिर कौन खा रहा है फर्ज़ी कर्मचारियों का लाखों रुपए महीने का वेतन 

औरंगाबाद (बुलंदशहर )औरंगाबाद नगर पंचायत में सभासदों ने एक दर्जन से अधिक फर्ज़ी कर्मचारियों की तैनाती पकड़ी है। सभासदों ने अधिशासी अधिकारी से फर्जीवाड़ा रुकवाने और फर्जी कर्मचारियों को तत्काल हटाने और उनके नाम पर निकाले गए धन को हड़पने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

समूचे प्रदेश में अपने किस्म का संभवतः पहला मामला नगर पंचायत औरंगाबाद में प्रकाश में आया है। सभासदों की मानें तो लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों को नगर पंचायत के सर्वेसर्वाओं ने फर्जी नियुक्ति दर्शाकर उनके वेतन के नाम पर लाखों रुपए महीना सरकारी खजाने से निकाल कर डकार लिया है। सभासदों ने अधिशासी अधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कर फर्जीवाड़े के दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

नगर पंचायत के निर्वाचित सभासदों वार्ड चार की तबस्सुम,वार्ड छः के बब्लू लोधी वार्ड सात के महेश लोधी वार्ड ग्यारह के इखलाख कुरैशी वार्ड तेरह के गौरव कुमार तथा वार्ड चौदह की संतोष सैनी एवं सांसद प्रतिनिधि अर्जुन सिंह ने अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर को दिये संयुक्त हस्ताक्षरित शिकायती पत्र में लिखा है कि समस्त वार्ड सभासदों के अनुरोध पर नगर पंचायत कार्यालय में दिनांक 18सितंबर 25 को नगर पंचायत औरंगाबाद में तैनात सभी कर्मचारियों का भौतिक सत्यापन कराये जाने के चलते परेड कराई गई थी। इस परेड में मौहम्मद,शमीम, सुरेंद्र, गजेंद्र ,अमन, मुजम्मिल ,विनय, कासिफ,देव, योगेश कुमार,विवेक, शाहिद, तथा रोहित पुत्र देवेंद्र गैर हाजिर पाये गये। पाया गया कि इन सब का वेतन बिना कोई काम किए हर महीने निकाल कर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। जिसके चलते नगर पंचायत को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।

सभासदों ने अधिशासी अधिकारी से इस फर्जीवाड़े की जांच कराने,निकाले गए वेतन की भरपाई कराने और दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो तमाम उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा।

अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर ने बताया कि मामले की जांच हेतु तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर आख्या मांगी गई है। फर्जीवाड़ा पाये जाने पर कठोर कार्रवाई होगी।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!