बुलन्दशहर

भीषण गर्मी में भी नगर पंचायत के वाटर कूलर पड़े हैं ख़राब

गरीबों को नहीं हो रही शीतल जल आपूर्ति, पंचायत कर्मचारियों अधिकारियों को नहीं कोई परवाह

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) आम जनता को शीतल पेय जल आपूर्ति सुलभ कराने हेतु नगर पंचायत द्वारा अनेक स्थानों पर आर ओ लगवाए गए थे। लेकिन पंचायत कर्मचारियों की उदासीनता और लापरवाही के चलते अनेक आर ओ शो पीस बनकर रह गए हैं। आम आदमियों और मौहल्ले वालों को इस भीषण गर्मी में भी शीतल पेय जल से वंचित रहना पड़ रहा है।
मौहल्ला सईदगढी हिमायत नगर में बड़ी मस्जिद के सामने नगर पंचायत द्वारा लगवाये गये आर ओ का फिल्टर लगभग एक वर्ष से गायब है। नगर पंचायत द्वारा इस आर ओ पर मोटर लगाकर पेय जल आपूर्ति की जाती है। मौहल्ले वालों ने बताया कि आये दिन पानी गायब मिलता है। कभी आ जाता है कभी टंकी सूखी मूंह चिढ़ाती नज़र आती है।
मौहल्ले वालों ने बताया कि वार्ड सभासद से अनेक बार आर ओ सही कराने और फिल्टर लगवाने की गुहार लगाई गई लेकिन नतीजा सिफर ही रहा।
दूसरा उदाहरण वाल्मीकि चौक पर लगे आर ओ का है जहां आर ओ का फिल्टर एक अरसे से ख़राब पड़ा हुआ है। बस्ती वालों को पानी तक नसीब नहीं हो रहा। नजदीक में लगी सरकारी नल भी खराब बताई जा रही है जिसके चलते गरीबों को पेयजल सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही शीतल जल की तो बात ही बेमानी है।
मौहल्ले वालों का कहना है कि अनेक बार नगर पंचायत में शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नगर पंचायत कर्मचारियों अधिकारियों को यह देखने की भी फुर्सत नहीं है कि जो आर ओ मोटी रकम खर्च करके लगवाये गये हैं उनका कोई लाभ किसी को मिल रहा है अथवा नहीं।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!