बुलन्दशहर
ख्याति प्राप्त न्यूरोलॉजिस्ट डॉ मोहित आनंद अब बुलंदशहर में भी उपलब्ध
ओपीडी लगेगी 26 सितंबर शुक्रवार को चार यार रोड़ पर

औरंगाबाद (बुलंदशहर)वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉ मोहित आनंद भूतपूर्व एम्स चिकित्सक गुड़गांव के साथ साथ अब बुलंदशहर में भी उपलब्ध हैं। एक पखवाड़े के अंतराल पर शुक्रवार को सुबह ग्यारह बजे से दोपहर दो बजे तक उनकी ओपीडी डी एम रोड़ निकट चार यार पर डा मोहित आनंद क्लिनिक पर लगेगी। उक्त जानकारी देते हुए प्रवेश कुमार शर्मा ने बताया कि मिर्गी रोगी, सिरदर्द, माइग्रेन,ब्रैन हैमरेज, गर्दन दर्द, सर्वाइकल नसों के दर्द दीमागी बुखार गफलत,पार्किसन, भूलने की बीमारी वाले रोगी अब बुलंदशहर में आसानी से अपना इलाज करा सकते हैं।
रिपोर्टर राजेंद्रअग्रवाल