
औरंगाबाद( बुलंदशहर)स्वच्छोत्सव 2025 के अंतर्गत अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में स्वच्छता रंगोली प्रतियोगिता एवं वेस्ट टू बेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार ने छात्र छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलाकर किया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को शुभाशीष दे स्वच्छ रहो स्वस्थ रहो का मूलमंत्र दिया।
स्वच्छता पेंटिंग टीम प्रतियोगिता में महक,अल्फिशा, पूजा प्रथम रश्मि, ज्योति,अंजू गोस्वामी द्वितीय स्थान पर तथा हिमांशी शर्मा तनवी चौधरी चारु शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुस्कान खुशी नाजिया ने सांत्वना पुरस्कार जीता।
वेस्ट टू बेस्ट प्रतियोगिता में देवेश कुमार खुशी मौहम्मद आजिम क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।लकी व खुश्बू लोहिया ने सांत्वना पुरस्कार जीता। निर्णायक मंडल में प्रोफेसर अशोक कुमार शर्मा ध्रुव कुमार शामिल रहे। संयोजक डॉ रामजी द्विवेदी रहे । ध्रुव कुमार अभय श्रीवास्तव पुष्पेन्द्र मलिक रोहतास आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल