औरंगाबाद( बुलंदशहर) विक्की की असामायिक मौत के मामले में आक्रोशित सफाई कर्मचारी गुरुवार को काम बंद कर हड़ताल पर चले गए। दूसरी ओर अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर ने बताया कि सफाई कर्मचारियों ने सफ़ाई नायकों गुरुमुख सिंह और सलीम खान के व्यवहार को आपत्तिजनक बताया था। प्रथम दृष्टया उक्त दोनों सफाई नायकों को हटा दिया गया है । साथ ही मामले की गहनता से जांच पड़ताल कराई जा रही है। एक जांच समिति का गठन किया गया है। जांच समिति को मामले की जांच पड़ताल कर पांच दिन के अंदर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने पर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से तत्काल काम पर लौटने की अपील करते हुए कहा कि नगर वासियों की परेशानी को देखते हुए तत्काल काम पर लौटें,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल