जीएसटी दरों में कटौती आम आदमी के लिए दीपावली का नायाब तोहफा -ब्लाक प्रमुख ईश्वर पहलवान

औरंगाबाद (बुलंदशहर)ब्लाक प्रमुख लखावटी ईश्वर पहलवान एडवोकेट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी दरों में कटौती समाज के सभी वर्गों और आम आदमी को लाभ पहुंचाने की गरज से की है। समाज के सभी वर्गों के लिए यह दीपावली का नायाब तोहफा सरीखा है। ब्लाक प्रमुख मंगलवार को ब्लाक लखावटी के सभागार में क्षेत्र के गणमान्य लोगों, ग्राम प्रधानों और बी डी सी सदस्यों की बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा हाल ही में घोषित जीएसटी रिफार्म के परिणाम दूरगामी और ऐतिहासिक होंगे क्योंकि यह किसी एक वर्ग विशेष के हितों को ध्यान में रखकर नहीं बल्कि समाज के सभी वर्गों को समान रूप से लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया है। इसका फायदा किसानों, छोटे व्यापारियों, मध्यम वर्ग,युवाओं, गृहणियों और ग्रामीणों को समान रूप से मिलेगा। सामान सस्ता होगा और हर आदमी की पहुंच होने से निर्माताओं और विक्रेताओं को भी फायदा होगा। कर प्रणाली को सरल बनाया गया है इससे व्यापारियों की तमाम परेशानियां भी दूर होंगी ।
ब्लाक प्रमुख ने क्षेत्र के दुकानदारों से भी कर छूट का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचे इसका प्रयास करने का आग्रह किया। बैठक में शामिल सभी लोगों से सरकारी प्रयासों से जनता को अवगत कराने का भी अनुरोध किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों बी डी सी सदस्यों, ग्राम प्रधानों और गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल