भाकियू ( लोकशक्ति)का 91 वें दिन अभी धरना रहा जारी

दनकौर:आज 91 वें दिन भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के बैनर तले टीकम सिंह की अध्यक्षता में तथा मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के नेतृत्व में धरना जारी रहा धरने पर बैठे सभी पदाधिकारियों ने फैसला लिया कि 29 अक्टूबर को धरने पर कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा क्योंकि तीन महीने से शांति पूर्वक धरने पर किसान बैठे हुए हैं परंतु शासन प्रशासन ने धरना रत किसानों की कोई पीड़ा नहीं सुनी जा रही है और नही जेबीएम यूनिवर्सिटी द्वारा जल दोहन पर मिट्टी खनन पर शासन प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही की गई है। और नही यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण की समस्याओं को और जेवर एयरपोर्ट के किसानों की समस्याओं का निस्तारण किया गया है। तो 29 अक्टूबर से धरने को धार देने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। आज के धरने पर सौदान नेता जी, आनंद भाटी, अमित गौड़, उदयभान मलिक, खैमी पहलवान, रामराज सिंह, अरूण भाटी, शीले, टीकम सिंह, खचेरा सिंह, शिब्बू मुखिया, बबली, मनवीर सिंह, ओमपाल सिंह, रंन्नू, शिवचरणी लखपत सिंह, हरिओम सिंह आदि उपस्थित रहे





